काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 13 अप्रैल तक बढ़ा दी है। जो इच्छुक उम्मीदवार अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं, वे आधिकारिक NATA वेबसाइट nata.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनएटीए की पहली परीक्षा 21 अप्रैल को होगी। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 13 अप्रैल को रात 8 बजे बंद हो जाएगा। दूसरा NATA टेस्ट 28 मई को होगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 13 मई को बंद होगा। तीसरा NATA टेस्ट 9 जुलाई को होगा और रजिस्ट्रेशन 24 जून को बंद होगा। NATA BArc प्रोग्राम के लिए आयोजित एक एप्टीट्यूड टेस्ट है।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “पहली एनएटीए परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2023 रात 8 बजे तक बढ़ाई गई है।” NATA की पहली परीक्षा 21 अप्रैल को होगी और एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
Click here for the direct link
NATA 2023: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं।
फिर रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर सभी आवश्यक डिटेल अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट निकाल लें।
ये भी पढ़ें-
IPS या IAS में से किसको मिलती हैं ज्यादा सुविधाएं व सैलरी; जानें यहां
अगर चूके तो पछताएंगे! इस राज्य में महिला कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती,ये रही डिटेल