NATA 2023: नाटा 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA के लिए आवेदन की समय सीमा कल खत्म हो जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर आवेदन कर दें।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक नाटा 2023 की पहली परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। जिसके लिए कल यानी 13 अप्रैल को आवेदन करने की लास्ट डेट है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा। वहीं, दूसरा NATA टेस्ट 28 मई को आयोजित होगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 13 मई को बंद होगा। इसके अलावा तीसरा NATA टेस्ट 9 जुलाई को होगा और जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून को बंद हो जाएंगे। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
- इन आसान से स्टेप्स से करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- इसके बाद सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें।
- अब आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- आखिरी में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।
ये भी पढ़ें- Indian Railway: किस ट्रेन को कौन से प्लेटफार्म पर लेना है, यह कैसे तय होता है? जानें यहां