Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NATA 2023 के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

NATA 2023 के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

NATA 2023: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA के लिए आवेदन की समय सीमा आज खत्म हो जाएगी। जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 13, 2023 10:57 IST, Updated : Apr 14, 2023 11:13 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

NATA 2023: नाटा 2023 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर यानी NATA के लिए आवेदन की समय सीमा आज खत्म हो जाएगी। जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाया है, वे सभी जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाकर आवेदन कर दें।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक नाटा 2023 की पहली परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा। जिसके लिए कल यानी 13 अप्रैल को आवेदन करने की लास्ट डेट है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी किया जाएगा। वहीं, दूसरा NATA टेस्ट 28 मई को आयोजित होगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 13 मई को बंद होगा। इसके अलावा तीसरा NATA टेस्ट 9 जुलाई को होगा और जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 24 जून को बंद हो जाएंगे। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक या बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

इन आसान से स्टेप्स से करें आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें।
  • अब आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • आखिरी में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।

ये भी पढ़ेंIndian Railway: किस ट्रेन को कौन से प्लेटफार्म पर लेना है, यह कैसे तय होता है? जानें यहां

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail