Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. MPPSC SET 2024 के लिए आज शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कैसै करना है आवेदन

MPPSC SET 2024 के लिए आज शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कैसै करना है आवेदन

MPPSC SET 2024 के लिए आवेदन आज यानी 21 मार्च से शुरू हो रहे हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे हैं वे यहां एलिजिबिलिटी व अन्य डिटेल जरूर पढ़ लें।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 21, 2024 11:34 IST, Updated : Mar 21, 2024 11:34 IST
MPPSC SET 2024
Image Source : FILE MPPSC SET 2024

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसईटी) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 21 मार्च से शुरू हो रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल है। जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि उम्मीदवार 22 मार्च से 22 अप्रैल तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

MPPSC SET 2024: क्वालिफिकेशन

अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को यूजीसी-मान्यता प्राप्त संस्थानों से न्यूनतम 55 प्रतिशत नंबर के साथ पोस्टग्रेजुएशन पास होना चाहिए। हालांकि, पोस्टग्रेजुएशन में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत नंबर ही जरूरी हैं। इसके अलावा, जो आवेदक अपने फाइनल ईयर के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

MPPSC SET 2024: एप्लीकेशन फीस

मप्र के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹250 है। अन्य श्रेणियों और उन उम्मीदवारों के लिए जो एमपी के बाहर के निवासी हैं, आवेदन शुल्क ₹500 है।

MPPSC SET 2024: महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 मार्च

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 अप्रैल
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख- 27 मार्च से 22 अप्रैल तक
विलंब शुल्क के साथ एप्लीकेशन फॉर्म 1 (₹3000 + ₹40 पोर्टल फीस) - 21 अप्रैल से 30 अप्रैल
एप्लीकेशन फॉर्म 1 करेक्शन विंडो (₹50 प्रति सेशन) - 22 अप्रैल से 2 मई तक
विलंब शुल्क के साथ एप्लीकेशन फॉर्म 2 (₹25000 + ₹40 पोर्टल फीस) - 1 मई - परीक्षा से 10 दिन पहले
एप्लीकेशन फॉर्म 2 करेक्शन विंडो (₹50 प्रति सेशन) - 2 मई- परीक्षा के 10 दिन पहले

MPPSC SET 2024: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।

अब, होमपेज पर 'SET एप्लिकेशन 2024' लिंक पर क्लिक करें।

फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां आवेदकों को एकेडमिक और पर्सनल जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

इसके बाद तय की गई एप्लीकेशन फीस भरें।

अब अपने जरूरी डाक्यूमेंट को अपलोड करें।

अंत में, फॉर्म सबमिट करें और एक प्रति प्रिंट कर लें।

MPPSC SET 2024: सेलेक्शन प्रोसेस

एमपीपीएससी एसईटी 2024 में उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑफ़लाइन पेन-पेपर मोड में होगी, जिसमें दो प्रश्न सेट होंगे। पहला सेट एक सामान्य पेपर होगा जिसमें टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न होंगे, जबकि दूसरे पेपर में उम्मीदवारों की पसंद के विषय पर आधारित कुल 100 प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा के लिए कुल नंबर 300 होंगे और दोनों पेपरों का उत्तर देने के लिए अधिकतम समय 180 मिनट होगा।

लिखित परीक्षा पास करने के लिए, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी, जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

ये भी पढे़ं:

MPPSC PCS Prelims date: एमपी पीसीएस के प्रीलिम्स एग्जाम हुए पोस्टपोन, जानें परीक्षा की नई तारीख

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement