मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की तरफ से आज यानी 13 सितंबर 2023 को एमपी राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mpgov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि एमपीपीएससी ने 27 अगस्त को 12 जिला मुख्यालयों पर दोपहर 12 बजे से 3:05 बजे तक एक ही पाली में इस परीक्षा को आयोजित की थी। जो उम्मीदवार एमपीपीएससी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 19 सितंबर, 2023 तक ऐसा कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, एमपीपीएससी मध्य प्रदेश सेट परिणाम घोषित करेगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, 'एमपीपीएससी सेट 2023 अनंतिम उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उत्तर कुंजी पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इसके बाद वांछित सेट ए, बी, सी और डी के उत्तरों की जांच करें और उन्हें अपनी प्रतिक्रियाओं से मिलाएं।
- इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की कोडाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें: पैकिंग आटा में क्या मिला होता है ऐसा, कि वो महीनों नहीं होता खराब
घड़ियाल और मगरमच्छ में है कंफ्यूजन, तो यहां दूर करें