Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. MPPSC SET परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

MPPSC SET परीक्षा की आंसर-की हुई जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज यानी 13 सितंबर 2023 को एमपी राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 13, 2023 21:42 IST, Updated : Sep 13, 2023 21:42 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की तरफ से आज यानी 13 सितंबर 2023 को एमपी राज्य पात्रता परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mpgov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें कि एमपीपीएससी ने 27 अगस्त को 12 जिला मुख्यालयों पर दोपहर 12 बजे से 3:05 बजे तक एक ही पाली में इस परीक्षा को आयोजित की थी। जो उम्मीदवार एमपीपीएससी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 19 सितंबर, 2023 तक ऐसा कर सकते हैं। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, एमपीपीएससी मध्य प्रदेश सेट परिणाम घोषित करेगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करके अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, 'एमपीपीएससी सेट 2023 अनंतिम उत्तर कुंजी' लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर उत्तर कुंजी पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसके बाद वांछित सेट ए, बी, सी और डी के उत्तरों की जांच करें और उन्हें अपनी प्रतिक्रियाओं से मिलाएं।
  • इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की कोडाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें: पैकिंग आटा में क्या मिला होता है ऐसा, कि वो महीनों नहीं होता खराब

घड़ियाल और मगरमच्छ में है कंफ्यूजन, तो यहां दूर करें
 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement