Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. MHCET 2020 : महाराष्ट्र परिवहन निगम की परीक्षार्थियों के खातिर अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था

MHCET 2020 : महाराष्ट्र परिवहन निगम की परीक्षार्थियों के खातिर अतिरिक्त बसें चलाने की व्यवस्था

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाराष्ट्र में एक से नौ अक्तूबर तक होने वाली साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए 1500 अतिरिक्त बसें शुरू की हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 02, 2020 12:19 IST
MHCET 2020 Arrangement for running additional buses for the...- India TV Hindi
Image Source : PTI MHCET 2020 Arrangement for running additional buses for the candidates of Maharashtra Transport Corporation

नई दिल्ली। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने महाराष्ट्र में एक से नौ अक्तूबर तक होने वाली साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों के लिए 1500 अतिरिक्त बसें शुरू की हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। निगम की एक विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई। में उसके केंद्रीय कार्यालय ने राज्य भर में अपने स्थानीय कार्यालयों को अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश दिया। महाराष्ट्र सरकार अभियांत्रिकी और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रही है। विज्ञप्ति के मुताबिक यह परीक्षा एक अक्तूबर से लेकर नौ अक्तूबर तक सुबह और दोपहर की पालियों में होगी और उसके लिए विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए जिलावार संख्या के आधार पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। निगम ने कहा कि पहले चरण में 63,284 विद्यार्थी सीईटी की परीक्षा देंगे।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement