Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Manipur Board Class 12 Date sheet 2021: मणिपुर बोर्ड ने 12वींं कक्षा का टाइमटेबल किया जारी, ऐसे करें चेक

Manipur Board Class 12 Date sheet 2021: मणिपुर बोर्ड ने 12वींं कक्षा का टाइमटेबल किया जारी, ऐसे करें चेक

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, मणिपुर, COHSEM, या मणिपुर बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मणिपुर कक्षा 12 परीक्षा तिथि पत्र जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 23, 2021 16:07 IST
Manipur Board Class 12 Date sheet 2021 released 
Image Source : FILE Manipur Board Class 12 Date sheet 2021 released 

Manipur Board Class 12 Date sheet 2021: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, मणिपुर, COHSEM, या मणिपुर बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मणिपुर कक्षा 12 परीक्षा तिथि पत्र जारी किया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cohsem.nic.in पर पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। यह परीक्षाएं 5 मई से शुरू होंगी और 9 जून, 2021 तक आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार पहले दिन यानी कि 5 मई, 2021 को इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

COHSEM क्लास 12 डेट शीट कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी cohsem.nic.in पर जाएं
  • दूसरे, लिंक मणिपुर बोर्ड कक्षा 12 वीं की तारीख शीट 2021 के मेनपेज खोज पर।
  • अंत में, मणिपुर बोर्ड 12 वीं समय सारणी 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • मणिपुर कक्षा 12 वीं की तारीख शीट पीडीएफ प्रारूप में होगी, अब डाउनलोड करें
  • आप भविष्य के उपयोग के लिए उसी का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

बता दें कि परीक्षा 2 घंटे होगी। सभी थ्योरी की परीक्षाएं केवल सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 8 जून से 30 जून, 2021 तक होंगी। इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी Manipur Board 12th: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर  की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement