JEE/NEET 2020 : जेईई मेंस और नीट यूजी परीक्षा के छात्रों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने खास व्यवस्था की है। राज्य सरकार परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को ब्लॉक और जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र लाने के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट सेवा करेगी। इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डायरेक्ट नंबर नंबर भी दिया है। बता दें कि सितंबर में केंद्र सरकार ने जेईई और नीट परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। कोरोना संक्रमण के बीच इस फैसले को लेकर देश भर में विपक्षी पार्टियां और छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो।