Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. KCET 2023: एप्लीकेशन में करेक्शन करने की कल लास्ट डेट, यहां जानें कैसे करें आवेदन में सुधार

KCET 2023: एप्लीकेशन में करेक्शन करने की कल लास्ट डेट, यहां जानें कैसे करें आवेदन में सुधार

कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2023 के आवेदन में सुधार करने के लिए चल रही एप्लीकेशन करेक्शन विंडों को कल यानी 14 अप्रैल को बंद कर दिया जाएगा। आवेदन में सुधार करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आधतिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन में करेक्शन कर लें।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 13, 2023 16:39 IST, Updated : Apr 13, 2023 16:39 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

KCET 2023: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी KCET के लिए आवेदन करने वाले कैंटडिडेट्स के लिए एक खबर है। कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2023 के आवेदन में सुधार करने के लिए चल रही एप्लीकेशन करेक्शन विंडों को कल यानी 14 अप्रैल को बंद कर दिया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स को अपने आवेदन में बदलाव करने हैं, वे सभी जल्द से जल्द एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से सुधार कर लें। इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता-kea.kar.nic.in है। 

आपको बता दें कि पहले कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2023 के लिए आवेदन करने की समय सीमा 5 अप्रैल 2023 थी। जिसे बाद में कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) द्वारा KCET के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल किया गया। कर्नाटक सीईटी 2023 परीक्षा 20 से 22 मई तक आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं। 

इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन में सुधार

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को kea.kar.nic.in पर लॉग ऑन करना होगा।
  • अब, उम्मीदवारों को केसीईटी 2023 फॉर्म को संशोधित करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अपने रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में साइन इन करें।
  • केसीईटी 2023 फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • परिवर्तन सबमिट करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए केसीईटी 2023 फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़ें- IGNOU June TEE 2023: इग्नू जून टर्म एंड परीक्षा 2023 की फाइनल डेटशीट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement