Jharkhand CET 2024: जेसीईसीई सीईटी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इधर ध्यान दें। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड(जेसीईसीई) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आज यानी 1 मार्च से शुरू कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल है।
बता दें कि झारखंड सीईटी परीक्षा 2024 28 अप्रैल को रांची और दुमका मुख्यालय में आयोजित होने वाली है।
झारखंड सीईटी 2024 आवेदन शुल्क
- पीसीएम/पीसीबी के लिए: सामान्य/आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/बीसी-I/बीसी-II के लिए आवेदन शुल्क ₹900 है। एससी/एसटी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹450 है।
- पीसीएमबी के लिए: सामान्य/आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/बीसी-I/बीसी-II के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है। एससी/एसटी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है।
झारखंड सीईटी 2024 आयु सीमा
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Jharkhand CET 2024 के लिए जानें कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharhand.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर जेसीईसीईबी 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन प्रपत्र भरें।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
डायरेक्ट लिंक- https://jceceb.formflix.org/
ये भी पढ़ें-
JEE Main सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट, यहां डायरेक्ट लिंक से जल्द करें अप्लाई
MHT CET 2024 के लिए आगे बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, जानें अब कब तक कर सकते हैं अप्लाई