JEECUP 2024: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी यूपीजेईई के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश या जेईईसीयूपी की तरफ से आज यानी 6 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (यूपीजेईई) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को जारी किया जा सकता है। एग्जाम सिटी स्लिप को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परीक्षा शहर सूची चेक कर सकेंगे।
कैसे चेक कर सकेंगे
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा शहर सूचना लिंक खोलें।
- इसके बाद अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
- इसके बाद परीक्षा शहर के नाम वाले दस्तावेज़ को जांचें और डाउनलोड करें।
कब जारी होगा परिणाम
बता दें कि जेईईसीयूपी की तरफ से 16 से 22 मार्च तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 मार्च 2024 को उपलब्ध होगा। शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा हो जाने के बाद उत्तर कुंजी 27 मार्च को जारी की जाएगी और आपत्ति विंडो 30 मार्च को बंद हो जाएगी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के परिणाम 8 अप्रैल 2024 को घोषित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी का एक ऐसा जिला जिसे कैंचियों का शहर कहते हैं
देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो में पीएम मोदी ने किया सफर, छात्रों से भी की बातचीत