JEECUP 2024: यूपीजेईई 2024 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस को आज यानी 8 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स 29 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 16 से 22 मार्च तक होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 मार्च 2024 को जारी किए जाएंगे।
कैसे करें JEECUP 2024 के लिए आवेदन
परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
- जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पंजीकरण करें और खाते में लॉग इन करें।
- एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कब जारी होगा रिजल्ट
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा की आंसर-की 27 मार्च से लेकर 30 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इसके बाद, परिणाम 8 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में ही क्यों दिखता है कोहरा, जानें इसकी वजह
ये है दुनिया की सबसे छोटी दूरी की हवाई यात्रा