NEET, JEE Main 2020: जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट यूजी परीक्षा ( NEET-UG) को लेकर लंबी अटकलों के बाद आखिरकार परीक्षा कराने वाली एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साफ कर दिया है कि यह परीक्षाएं अपने शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी। जेईई मेन की परीक्षाएं 1 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगी। स्थिति साफ होने के बावजूद छात्रों के साथ कई राजनितिक दल परीक्षा स्थगित करने को लेकर जमकर विरोध कर रहे हैं। नीट जेईई परीक्षा को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का भी बयान आया है। उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा '' NEET और JEE परीक्षा कक्षा तीसरी या चौथी की परीक्षा नहीं है। इन परीक्षाओं को पास करने वाले लोग राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। ये परीक्षाएं आवश्यक हैं। इसलिए, इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए"