Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Mains 2023: JEE Mains सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

JEE Mains 2023: JEE Mains सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, यहां जानें कैसे करना है आवेदन

JEE Mains 2023- JEE Mains सेशन 2 के लिए कल यानी 7 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यहां पढ़ सकते हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: February 06, 2023 19:50 IST
JEE Mains 2023- India TV Hindi
Image Source : JEEMAIN.NTA.NIC.IN JEE Mains 2023

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) कल यानी 7 फरवरी से जेईई मेंस (JEE Main Exam 2023) सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर देगी। इस एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। JEE main सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च है। JEE Mains session 2 के लिए एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम हफ्ते में जारी किए जाएंगे। जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा 06, 07, 08, 09, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

JEE Mains 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

फिर होमपेज पर, सेशन 2 रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद आवेदन पत्र भरें

फिर सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें

अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें

इसके बाद सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट लें।

एनटीए द्वारा जेईई मेन्स के पेपर 1 (बीई/बीटेक) के लिए फाइनल Answer key 2023 आज यानी 6 फरवरी, 2023 को जारी कर दी गई है। इसलिए, उम्मीद है कि रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। JEE Mains सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी, 25, 26, 28, 29, 30, 31 और 1 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। 

 

इसे भी पढ़ें-

क्यों आते हैं भूकंप, आखिर कैसे मापी जाती है इसकी तीव्रता; जानें यहां सबकुछ
SSC CHSL टियर 1 और CGL टियर 2 की एग्जाम डेट तय, इस दिन होगी परीक्षा

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement