Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Mains के आवेदन में हो गई है ये गलतियां तो तुरंत ले सुधार, वरना रिजल्ट में होगी गड़बड़

JEE Mains के आवेदन में हो गई है ये गलतियां तो तुरंत ले सुधार, वरना रिजल्ट में होगी गड़बड़

जेईई मेंस का एग्जाम 2 अप्रैल का होने वाला है। एनटीए ने हाल ही में छात्रों को मौका दिया है कि वे अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर लें। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन-किन में सुधार किया जा सकता है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 04, 2024 17:06 IST
JEE Mains 2 Form Correction- India TV Hindi
Image Source : FILE JEE Mains 2 Form Correction

JEE Main के दूसरे सेशन के लिए होने जा रहे जेईई मेन एग्जाम को लेकर हाल ही में एनटीए ने एक नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक, आप जेईई मेन सेशन 2 की रजिस्ट्रेशन 4 मार्च 2024 रात 10.50 बजे तक कर सकते हैं और रात 11.50 बजे तक जेईई मेन की फीस jeemain.nta.ac.in पर भर सकते हैं। अब बात करते हैं कि छात्र ने अगर जेईई मेन फॉर्म में कुछ गलतियां की है तो वे इसे 7 मार्च तक सुधार सकते हैं। लेकिन छात्र बस कुछ ही चीजें सुधार सकता, ऐसें में आइए जानते हैं कि क्या सुधारा जा सकता है। इसके लिए एजेंसी ने पूरी लिस्ट जारी की है। बता दें कि फॉर्म करेक्शन का प्रॉसेस भी आपको ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in जाकर पूरा करना होगा। इसके लिए आपके पास 6 और 7 मार्च तक समय है।

करेक्शन डिटेल

1. अगर आपने जेईई मेन सेशन 1 और 2 दोनों के लिए 1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023 के बीच रजिस्ट्रेशन किया है, साथ ही अगर आपने 1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2024 के बीच सिर्फ सेशन 1 के लिए आवेदन किया तो आपके पास इनमें सुधार करने सकते हैं-

  • कोर्स (पेपर)
  • फीस पेमेंट
  • क्वेश्चन पेपर की भाषा
  • जेईई मेन एग्जाम सिटी (उपलब्ध विकल्पों के मुताबिक)
  • स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल (क्लास 10 और क्लास 12)
  • कैटेगरी (जनरल,ओबीसी,एससी,एसटी,ईडब्ल्यूएस,दिव्यांग आदि)

2. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने सिर्फ जेईई मेन सेशन 2 के लिए 2 फरवरी से 4 मार्च 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन किया है, वे बस इनमें सुधार कर सकते हैं-

  • जन्म तिथि
  • जेंडर
  • सिग्नेचर
  • पेपर
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल (क्लास 10 और क्लास 12)
  • कैटेगरी (जेनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग, आदि)
  • सब कैटेगरी/pwD
  • इनमें से किसी एक चीज में सुधार कर पाएंगे- कैंडिडेट का नाम/ पिता का नाम/ माता का नाम

3. याद रहे कि उम्मीदवार किसी भी सूरत में इन चीजों में सुधार नहीं कर सकते- 

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • पता (परमानेंट और प्रजेंट)
  • इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर
  • कैंडिडेट की फोटो

ये भी पढ़ें:

जल्द जारी होंगे JEE Main 2024 पेपर 2 के परिणाम, यहां पढ़ें नया अपडेट

आज जारी होगी CUET PG 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप, जानें कैसे करेंगे चेक

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement