नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए जेईई मेन मार्च 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2021 दूसरे सेशन की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वह छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। पेपर 1 (बीई / बीटेक) के लिए जेईई मेन 2021 मार्च एडमिट कार्ड की जांच करने और डाउनलोड करने का सीधा लिंक उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए नीचे दिया गया है: जेईई मेन 2021 मार्च एडमिट कार्ड पेपर 1 (बीई / बीटेक) को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक छात्रों के लिए नीचे भी दे दिया गया है।
जेईई मेन एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यह एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
- अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
- डाउनलोड करें और अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लें।
जेईई मेन मार्च 2021 परीक्षा तारीख
JEE Main 2021 मार्च सत्र की परीक्षाएं 18 मार्च 2021 से आयोजित की जाएंगी। कोविड -19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए यह परीक्षा 2 सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले छात्रों को परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।