JEE Main 2020 Exam: कोरोना महामारी के बीच आखिरकार आज से जेईई मेन परीक्षा 2020 आरंभ हो गई है। यह परीक्षा 1 सितंबर से लेकर 6 सितंबर के बीच होगी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से परीक्षा करवाने को लेकर काफी विरोध हो रहा है। तमाम विपक्षी राजनीतिक पार्टियां छात्रों के स्वास्थ्य का हवाला देकर परीक्षा को टालने की मांग कर रही थीं। इस बार परीक्षा के लिए 8.67 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। जेईई मेंस एग्जाम (JEE Main 2020) में शामिल होने वाले प्रत्येक छात्रों को केंद्र पर कोविड-19 से संबंधित स्वघोषणा पत्र देना होगा।
छात्रों का तापमान चेक करने के बाद ही उसे तीन लेयर वाला मॉस्क दिया जाएगा, परीक्षा के दौरान इसी मॉस्क का प्रयोग करना होगा। जेईई परीक्षा के लिए शिफ्ट 8 से बढ़ाकर 12 और परीक्षा केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 किए गए हैं और परीक्षा के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था भी की गई है। कोरोना महामारी के चलते कुछ प्रवेश नियम बदल दिए गए हैं। परीक्षा हॉल के अंदर किन वस्तुओं की अनुमति दी गई है? परीक्षा हॉल में किस चीज की अनुमति नहीं है? इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले इस लिस्ट को एक बार ज़रूर देख लें।
रेलवे ने दी राहत
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) और मेडिकल यूजी के लिए प्रवेश परीक्षा नीट 2020 (NEET 2020) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुंबई में छात्रों को लोकल ट्रेन से यात्रा की इजाजत दे दी गई है। छात्र सेंट्रल, वेस्टर्न रेलवे की स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। एडमिट कार्ड दिखाने पर छात्रों को स्टेशन पर एंट्री मिलेगी। 13 सितंबर को होने वाली नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी ये सुविधा मिलेगी।