Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया

JEE Main 2025 Session 2: जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया

जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 01, 2025 23:54 IST, Updated : Feb 02, 2025 0:21 IST
JEE Main 2025 Session 2
Image Source : PTI/FILE जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

नई दिल्ली: जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लिंक 25 फरवरी, 2025 की रात 9 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी रात 11:50 बजे तक है। गौरतलब है कि ये परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी।

JEE Main 2025 Session 2: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • बाद में सेशन 2 रजिस्ट्रेशन पेज को खोलें।
  • इसके बाद नए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और अकाउंट बनाएं।
  • इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और आवेदन पत्र पूरा भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म को सेव कर लें।

गौरतलब है कि JEE Main 2025 सेशन 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित हुई थी। इसे देश के 284 शहरों के 598 परीक्षा केंद्रों और भारत के बाहर 15 देशों में आयोजित किया गया था।

इस परीक्षा में करीब 13.78 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसका कुल उपस्थिति प्रतिशत करीब 94.5% रहा था। बता दें कि इस परीक्षा में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स बैठते हैं।

JEE Main 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं?

  • 10वीं पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट हो
  • 10वीं सहित सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट 10केबी से 300 केबी के बीच हों
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • 12वीं पास सर्टफिकेट और मार्कशीट या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने का प्रमाण हो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • कैंडिडेट्स के फोटोग्राफ: फोटो जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में 10 केबी से 300 केबी के बीच हों 
  • कैंडिडेट्स के सिग्नेचर: सिग्नेचर जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में 10 केबी से 50 केबी के बीच हों

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement