
आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन 2025 के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सिटी इंटीमेशनल स्लिप जारी कर दी है। बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होनी है। जो उम्मीदवार इन परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और अपना परीक्षा शहर का नाम देख सकते हैं।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
NTA ने बताया है कि इसे एडमिट कार्ड समझने की गलती न करें ये छात्रों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी देता है, जिससे वे एग्जाम से पहले परीक्षा शहर के लिए यात्रा कर सकें। वहीं, एडमिट कार्ड की बात करें तो यह एग्जाम आयोजित होने वाले दिन के 4-5 दिन पहले जारी होगा।
कब होनी है परीक्षा?
NTA ने बताया था कि जेईई मेन सेशन 2 के पेपर-1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा का आयोजन 2,3,4,7 और 8 अप्रैल को आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होनी है। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी।
कैसे करना है डाउनलोड?
- पहले जेईई मेन 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर, जेईई मेन सेशन 2 सिटी स्लिप लिंक 2025 पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉगिन पेज पर जाना होगा।
- फिर अपना आवेदन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें।
- अब आपकी जेईई मेन सेशन 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
- अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट रखें।
ये भी पढ़ें:
माता-पिता बच्चों के एडमिशन के समय रहें सावधान, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिस
इस राज्य में बदल दी गई स्कूलों की टाइमिंग, जानें क्यों और अब क्या है नया शेड्यूल