Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Main के एग्जाम आज से हुए शुरू, क्या है जींस और टॉयलेट ब्रेक को लेकर नियम?

JEE Main के एग्जाम आज से हुए शुरू, क्या है जींस और टॉयलेट ब्रेक को लेकर नियम?

JEE Main की परीक्षा आज से शुरू हो गई है, ऐसे में छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए एक बार ड्रेस कोड गाइडलाइन जरूर देखनी चाहिए।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 02, 2025 09:53 am IST, Updated : Apr 02, 2025 09:53 am IST
JEE Main 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO JEE Main 2025

JEE Main 2025 के दूसरे सेशन के लिए आज से परीक्षा शुरू हो गई है, लाखों उम्मीदवार आज देश भर में बने परीक्षा केंद्र में अपनी परीक्षा दे रहे हैं। यह परीक्षा आज यानी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। एनटीएन के मुताबिक, बीई और बीटेक के पेपर, 2,3,4,7 और 8 अप्रैल को आयोजित होंगे, जबकि बी.आर्क और बी.प्लानिंग के पेपर (पेपर ए और पेपर बी) की परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित होगी। एनटीए ने पहले ही 4 अप्रैल तक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे में एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के कुछ नियम जरूर जानने चाहिए जो एनटीए ने बनाए हैं, वरना आपको परेशान उठानी पड़ सकती है।

एग्जाम सेंटर पर छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड संग आधार कार्ड ले जाना होगा, अगर आधार कार्ड नहीं है तो छात्रों को अपने साथ अंडरटेकिंग ले जाना होगा, तभी परीक्षा में बैठने को मिलेगा। साथ ही ट्रांसपैरेंट पेन, फोटो, ट्रांसपैरेंट बोतल में पानी भी ले जा सकते हैं।

क्या है जींस पहनने के नियम

देखा गया है कि छात्र अक्सर जींस पहनकर एग्जाम वगैरह देने जाते हैं, ऐसे में कुछ एग्जाम के दौरान जींस पर नियम बना दिए जाते हैं, ऐसे में जेईई के छात्रों को कंफ्यूजन न हो इसलिए हम आपको बता दें कि आप जींस पहन कर जा सकते हैं, लेकिन एनटीए ने छात्रों को परीक्षा के दौरान कंफर्टेबल कपड़े पहनने को कहा था, कपड़े में बड़े बटन न लगे हों। साथ ही ऐसी कोई भी चीज से परहेज करने को कहा जिससे चेकिंग के दौरान दिक्कत हो।

टॉयलेट ब्रेक पर क्या है नियम

हालांकि एनटीए ने टॉयलेट ब्रेक को लेकर सख्त नियम बनाए हैं, अगर कोई छात्र-छात्रा बीच में टॉयलेट ब्रेक ले रहा है तो उसे फिर से चेकिंग करानी होगी और बायोमैट्रिक अटेंडेंस से गुजरना होगा। एडमिट कार्ड में यह बात साफ तौर पर लिखी गई है।

ड्रेस कोड गाइडलाइन

जेईई मेन 2025 की परीक्षा शांति और शुचिता से संपन्न कराने के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड गाइडलाइन भी जारी किए हैं, हालांकि इस गाइडलाइन में कोई स्पेश्फिक ड्रेस पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन जांच में असुविधा से बचने के लिए ड्रेस सिंपल और कफर्टेबल पहने तो आपके लिए ही फायदा होगा। कपड़े मौसम के हिसाब से पहने तो ज्यादा बेहतर रहेगा। साथ ही कोई भी मेटल वाली चीजें न पहनें वरना जांच में आपको परेशानी हो सकती है। लड़कियों सिर पर स्टॉल और स्कॉर्फ पहनने से बचना चाहिए, इससे उन्हें जांच में देर हो सकती है। साथ ही कोई भी आभूषण न पहने तो बेहतर रहेगा।

ये भी पढ़ें:

CBSE Class 10th Result: जारी होने के बाद कहां और कैसे चेक कर सकेंगे CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट?

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement