Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Main 2022: एनटीए ने जेईई-मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया, जानिए नई डेट

JEE Main 2022: एनटीए ने जेईई-मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया, जानिए नई डेट

अधिकारियों ने बताया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों से टकराव के कारण ये बदलाव किया गया है। अब जेईई-मुख्य परीक्षा 21, 24, 25 और 29 अप्रैल को होगी। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 14, 2022 20:12 IST
JEE Main April 2022 Session Exam dates
Image Source : PTI/REPRESENTATIONAL IMAGE JEE Main April 2022 Session Exam dates 

Highlights

  • NTA ने जारी किया जेईई मेन्स 2022 का अपडेट शेड्यूल
  • जेईई मेन्स 2022 परीक्षा अब 21 अप्रैल, 24, 25, 29 और 1 मई, 4, 2022 को आयोजित की जाएगी
  • NTA ने केवल Session 1 परीक्षा की डेट्स में बदलाव किया है

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस साल की जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव किया है। अधिकारियों ने बताया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों से टकराव के कारण ये बदलाव किया गया है। अब जेईई-मुख्य परीक्षा 21, 24, 25 और 29 अप्रैल को होगी। पूर्व में परीक्षा के पहले सत्र के लिए 16 से 21 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।

एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से तारीखों के टकराने के कारण कई उम्मीदवारों ने पहले सत्र की परीक्षा तिथियों में बदलाव का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस मांग के मद्देनजर एनटीए ने जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव का निर्णय किया। वहीं, परीक्षा का दूसरे सत्र 24 से 29 मई को आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर देखें संशोधित कार्यक्रम

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jermain.nta.nic.in पर जेईई मेन्स 2022 संशोधित कार्यक्रम (JEE Mains 2022 Revised Schedule) देख सकते हैं। एनटीए ने 14 मार्च को जारी अपने आधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया है कि जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा की तारीखों को संशोधित किया जा रहा है क्योंकि बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी परेशानी जाहिर की है। इन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा की तारीख का हवाला दिया है।

एनटीए ने अपने नोटिस में लिखा है, जेईई (मेन) के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। इस बीच, जेईई (मेन) - 2022 के सत्र 1 की तारीखों में बदलाव की मांग करने वाले उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, क्योंकि उनकी बोर्ड परीक्षा की तारीखें जेईई (मेन) - 2022 सत्र 1 से टकरा रही हैं। छात्रों की मांगों को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई (मुख्य) – 2022 सत्र 1 की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन्स 2022 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है।

31 मार्च तक करें आवेदन

पिछले जेईई मेन्स 2022 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए ने 16, 17, 18, 19, 20, 21 अप्रैल 2022 को जेईई मेन्स सत्र 1 निर्धारित किया था।  जेईई मेन्स 2022 पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर पहले से ही चल रहा है और जेईई मेन्स 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 है। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि एनटीए ने जेईई मेन्स के संपादन का प्रावधान (provision of editing) नहीं रखा है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail