नई दिल्ली. गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को एक पब्लिक नोटिस जारी कर JEE Main 2021 देने जा रहे परिक्षार्थियों को फर्जी बेवसाइट्स से सावधान रहने को कहा है। NTA ने कहा कि एक फर्जी वेबसाइट - jeeguide.co.in JEE Main 2021 के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रही है। इस वेबसाइट के जरिए इच्छुक उम्मीदवारों से जेईई (मुख्य) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान का अनुरोध किया जा रहा है। बेबसाइट पर एक ईमेल एड्रेस info@jeeguide.co.in और मोबाइल नंबर 9311245307 भी दिया गया है।
पढ़ें- स्कूल में ही होंगे 9वीं और 11वीं क्लास के एग्जाम, इस राज्य के बोर्ड ने दी जानकारी
पढ़ें- Sarkari Naukri: गुड न्यूज! नए साल पर इन विभागों में कर सकते हैं अप्लाई
एनटीए ने अपने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि कुछ 'बेईमान तत्वों' के उम्मीदवारों को ठगने के लिए एक नकली वेबसाइट बनाई है - jeeguide.co.in । NTA ने छात्रों से केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन 2021 के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया है। NTA ने आगे कहा कि ऐसी कई और वेबसाइटें हो सकती हैं, जिनके माध्यम से बेईमान तत्व JEE (MAIN) - 2021 के इच्छुक उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे होंगे।
पढ़ें- इस राज्य में पहली से आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे
पढ़ें- खुशखबरी! TET को लेकर आई ये अच्छी खबर
NTA ने कहा कि एनटीए, अपनी ओर से, दिल्ली पुलिस के साइबर अपराध सेल के साथ उपरोक्त फर्जी वेबसाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज करने जा रहा है। NTA ने आगे कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों और उनके माता-पिता / अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी वेबसाइटों या एजेंटों / तत्वों के पीछे गुमराह न हों।
पढ़ें- India China Tension: सेना प्रमुख का बड़ा बयान
पढ़ें- जब अचानक सड़क पर आ गया तेंदुआ, पहले तो डर गए लोग लेकिन फिर...