Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Advanced 2024: IIT मद्रास ने विदेशों में बनाए 3 नए एग्जाम सेंटर, यहां देखें लिस्ट

JEE Advanced 2024: IIT मद्रास ने विदेशों में बनाए 3 नए एग्जाम सेंटर, यहां देखें लिस्ट

JEE Advanced में रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। IIT मद्रास ने इस बार तीन नए सेंटर देश से बाहर बनाए हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 02, 2024 16:42 IST
JEE Advanced 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE JEE Advanced 2024

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने उन परीक्षा शहरों की लिस्ट में कुछ बदलाव किए हैं, जहां ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) आयोजित की जाएगी। नवीनतम लिस्ट के मुताबिक, संस्थान ने भारत के बाहर 3 और परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिसके बाद अब, उम्मीदवारों के पास अबू धाबी, दुबई और काठमांडू में नए परीक्षा केंद्र शहर चुनने के विकल्प होंगे। संस्थान ने 27 अप्रैल को जेईई एडवांस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आवेदन पत्र भरते समय वरीयता क्रम में अपने एग्जाम सिटी चुन सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है और टॉप 2.5 लाख में रैंक प्राप्त की है, वे जेईई एडवांस 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की विंडो 7 मई तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना आवेदन पत्र जमा करते समय, अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुनें क्योंकि बाद में किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान फ्लैश हो रहा है, उम्मीदवार जेईई (एडवांस्ड) 2024 में उपस्थित होने के लिए तीन शहरों - अबू धाबी, दुबई और काठमांडू में से भी चुन सकते हैं।

यदि आवेदन पत्र पहले ही जमा हो चुका है तो क्या करें?

जिन उम्मीदवारों ने पहले ही भारत में केंद्रों का चयन कर लिया है और शुल्क का भुगतान कर दिया है, उन्हें अपने केंद्र और देश के विकल्पों में सुधार करने का अवसर मिलेगा। सुविधा उचित समय पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भारत और विदेश में परीक्षा केंद्र चुनने के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क होगा।

बढ़ी एग्जाम सिटी की संख्या

जेईई एडवांस 2024 एग्जाम सिटी लिस्ट के अनुसार, इंफॉर्मेशन बुलेटिन के साथ पहले घोषित अस्थायी लिस्ट की तुलना में शहरों या कस्बों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। संशोधित लिस्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे अधिक 26 परीक्षा केंद्र हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 18 परीक्षा शहर हैं और गुजरात और कर्नाटक में 12 एग्जाम सिटी हैं।

JEE Advanced 2024: कैसे भरें आवेदन पत्र?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं

फिर 'JEE Advanced 2024 Registration' के लिंक पर जाएं
इसके बाद फॉर्म पर आगे बढ़ने से पहले खुद को रजिस्ट्रेशन करें
अब सफल रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आवेदन पत्र भरें
फिर स्कैन किए गए सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन फीस अपलोड करें और आवेदन पत्र को चेक करें।
अंत में भविष्य की जरूरच के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें

देश में परीक्षा केंद्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

भारतीय नागरिकों के लिए 
महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणियां): 1600 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: 1600 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार: 3200 रुपये

OCI/PIO कार्ड धारक (जहां OCI/PIO कार्ड 04-03-2021 से पहले जारी किया गया था)

महिला उम्मीदवार (सामान्य और सामान्य-पीडब्ल्यूडी): 1600 रुपये
ओपन (जनरल-पीडब्ल्यूडी): 1600 रुपये
ओपन (सामान्य): 3200 रुपये

विदेशी नागरिक और OCI/PIO कार्ड धारक (जहां OCI/PIO कार्ड 04-03-2021 को या उसके बाद जारी किया गया था)

सार्क देशों में रहने वाले उम्मीदवार: USD 100
गैर-सार्क देशों में रहने वाले उम्मीदवार: USD 200

विदेशों में परीक्षा केंद्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
 
भारतीय नागरिक और OCI/PIO कार्ड धारक (जहां OCI/PIO कार्ड 04-03-2021 से पहले जारी किया गया था)

सभी के लिए: 100 अमेरिकी डॉलर
विदेशी नागरिक और OCI/PIO कार्ड धारक (जहां OCI/PIO कार्ड 04-03-2021 को या उसके बाद जारी किया गया था)
सार्क देशों में रहने वाले उम्मीदवार: USD 100
गैर-सार्क देशों में रहने वाले उम्मीदवार: USD 200

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के स्कूलों में बम मिलने की फैलाई जा रही अफवाह, IPS ने कहा- 'इससे बचें'

NEET UG 2024 Admit Card: नीट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, अगर नहीं दिख रही फोटो और सिग्नेचर तो करें ये काम

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement