JEE Advanced 2023: IIT में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बहुत जरूरी खबर है। IIT गुवाहाटी आज यानी 7 मई 2023 को जेईई एडवांस्ड 2023 के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगा। जो इच्छुक कैंडिडेट्स अभी तक किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर दें। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने दूसरे चरण तक जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाया है, वे सभी 8 मई 2023 भुगतान कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन करने वाली महिला कैंडिडेट्स, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और विकलांग व्यक्ति (PWD) उम्मीदवारों को 1,450 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य सभी कैंडिडेट्स को 2,900 रुपये का भुगतान करना होगा।
इन आसाना स्टेप्स से करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- फिर खुद को रजिस्टर करें और क्रेडेंशियल लॉगिन करें।
- अब आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
- आखिरी में पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
जेईई (एडवांस्ड) 2023 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी- पेपर I सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।