Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Advanced के उम्मीदवार ध्यान दें! इस दिन खत्म होने वाली है रजिस्ट्रेशन डेट

JEE Advanced के उम्मीदवार ध्यान दें! इस दिन खत्म होने वाली है रजिस्ट्रेशन डेट

JEE Advanced के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर दें।

Edited By: India TV News Desk
Published : May 05, 2023 18:16 IST, Updated : May 05, 2023 18:16 IST
JEE Advanced 2023
Image Source : INDIA TV JEE Advanced 2023

JEE Advanced 2023: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी 7 मई (शाम 5 बजे) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2023 एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए हो वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in के माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने दूसरे चरण तक जेईई एडवांस (JEE Advanced) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है, वे 8 मई, 2023 तक भुगतान कर सकते हैं।

क्या है फीस

बता दें कि जो उम्मीदवारों जेईई मेन की रैंक बीई, बीटेक के लिए टॉप 2,50,000 उम्मीदवारों में से है, वे जेईई एडवांस (JEE Advanced 2023) के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जानकारी दे दें कि महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), और विकलांग व्यक्ति ( पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1,450 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 2,900 रुपये का भुगतान करना होगा।

JEE Advanced 2023:  महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख (ओसीआई/पीआईओ और विदेशी उम्मीदवार)- 24 अप्रैल, 2023

जेईई (मुख्य) योग्य उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 30 अप्रैल, 2023
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 7 मई, 2023
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 8 मई, 2023

JEE Advanced 2023: ऐसे करें अप्लाई

चरण 1: सबसे पहले jeeadv.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: फिर होमपेज पर  'Online Registration for JEE (Advanced) 2023' लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: इसके बाद JEE Main 2023 एप्लिकेशन नंबर पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।

चरण 4: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

चरण 5: अंत में एप्लीकेशन सबमिट कर दें और भविष्य की जरूरत के लिए पेज डाउनलोड कर लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement