भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2023 के पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आधिकारिक मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस टेस्ट पेपर जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे देख सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस मॉक टेस्ट को वास्तविक परीक्षा के पैटर्न में डिजाइन किया गया है और यह छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और कंप्यूटर आधारित परीक्षा देने के तरीके को समझने में मदद कर सकता है।
कब होगा एग्जाम?
जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी किए जाएंगे। पंजीकरण प्रक्रिया 7 मई को समाप्त हो गई थी। बता दें कि परीक्षा रविवार, 4 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। जेईई एडवांस आईआईटी, आईआईएससी, आईआईएसईआर और देश भर के कुछ अन्य शीर्ष एजुकेशन संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।
परीक्षा के लिए योग्य होने के लिए, एक छात्र को जेईई मेन में शामिल होना होगा और इसमें अर्हता प्राप्त करने के लिए शीर्ष 2.5 लाख छात्रों (सभी श्रेणियों को शामिल करना) में शामिल होना होगा।
Click here for the JEE Advanced 2023 mock test paper 1