JEE की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं। बता दें कि ये तारीखें ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी की गई है। ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल, 2023 से शुरू होगा और 4 मई, 2023 को रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को बता दें कि फीस भुगतान की अंतिम तारीख 5 मई, 2023 तक है। ध्यान दें कि 4 जून, 2023 को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में प्रत्येक तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होने हैं। दोनों पेपरों में उम्मीदवारों को शामिल होना होगा। जानकारी दे दें कि सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा की तारीख बदली नहीं जाएगी। बता दें कि एक उम्मीदवार लगातार 2 सालों में अधिकतम 2 बार जेईई (एडवांस्ड) का एग्जाम दे सकता है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1998 को या उसके बाद होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1993 को या उसके बाद होना चाहिए।
विदेशी उम्मीदवारों के लिए भी तारीख जारी
विदेशी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख भी जारी कर दी गई है। विदेशी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 24 अप्रैल से शुरू होगा और 4 मई, 2023 को बंद होगा। विदेशी उम्मीदवारों से पंजीकरण शुल्क स्वीकार करने की अंतिम तिथि 5 मई, 2023 तक है।