Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. JEE Advanced 2020: आज शाम 5 बजे तक है एप्लिकेशन फीस जमा करने का मौका, जानिए कब होगी परीक्षा

JEE Advanced 2020: आज शाम 5 बजे तक है एप्लिकेशन फीस जमा करने का मौका, जानिए कब होगी परीक्षा

आज जेईई एडवांस 2020 के लिए एप्लिकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने 17 सितंबर, 2020 को आवेदन जमा करने वाली विंडो को पहले ही बंद कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 18, 2020 14:19 IST
JEE Advanced 2020 Pay application fee by 5 pm today- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE JEE Advanced 2020 Pay application fee by 5 pm today

जेईई एडवांस 2020: आज जेईई एडवांस 2020 के लिए एप्लिकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने 17 सितंबर, 2020 को आवेदन जमा करने वाली विंडो को पहले ही बंद कर दिया है। हालांकि, उम्मीदवारों को  18 सितंबर, 2020 शाम 5 बजे तक जेईई एडवांस 2020 एप्लिकेशन फीस भुगतान करने का मौका दिया गया है। IIT दिल्ली ने JEE एडवांस्ड 2020 के लिए 12 सितंबर, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की और 17 सितंबर, 2020 को प्रक्रिया बंद कर दी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन अप्रैल / सितंबर पेपर 1 (BE / B Tech)का रिजल्ट 11 सितंबर को जारी किया था।

जेईई एडवांस 2020: एप्लिकेशन फीस जमा करने के लिए स्टेप्स

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी, jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • अपने पंजीकृत खाते में प्रवेश करें।
  •  उस लिंक पर क्लिक करें, जो कहता है कि 'आवेदन शुल्क का भुगतान करें।'
  • आवश्यक जेईई एडिशंस 2020 आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) आयोजित कराएगी। 27 सितंबर को ये परीक्षा होनी है। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड (JAB 2020) के नेतृत्व में सात आईआईटी में ये परीक्षा कराई जाएगी। जेईई एडवांस्ड के नंबर के आधार पर ही इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी में 2020-21 सत्र के लिए एडमिशन मिलेंगे। जेईई एडवांस्ड परीक्षा और एडमिशन से जुड़े सभी तरह के फैसले ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड 2020 करेगा।

IIT दिल्ली के अनुसार, अगर किसी ने भारत से बाहर कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा पास की है या किसी ऐसे बोर्ड से परीक्षा पास की है जो तय लिस्ट में नहीं है तो ऐसे उम्मीदवारों को AIU का सर्टिफिकेट देना होगा, जिससे ये साबित हो सके कि उन्होंने कक्षा 12वीं के समकक्ष कोई दूसरी परीक्षा पास की है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement