JAM 2023 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी ने मास्टर्स या JAM 2023 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर-की और प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स को बताया जाता है कि आंसर-की को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट-jam.iitg.ac.in पर पर जाकर आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑबजेक्शन विंडो
जो कैंडिडेट्स जारी की गई आसंर-की पर ऑब्जेक्शन रेज रना चाहते हैं, वे सभी 24 फरवरी को ऑब्जेक्शन विंडों खुलने के बाद 26 फरवरी तक आपत्ति उठा सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक इस परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च को रिलीज कर दिया जाएगा। कैं
सात विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
JAM 2023 को सात अलग-अलग विषयों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया गया था। इनमें जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA), फिजिक्स(PH)।
JAM परीक्षा
JAM एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, भारतीय विज्ञान संस्थान और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस और अन्य पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। ये हर साल वैकल्पिक संस्थानों द्वारा आयोजित कराई जाती है।
ये भी पढ़ें- पानी में एक साथ रहने के बावजूद आखिर क्यों हिप्पो पर अटैक नहीं करते क्रोकोडाइल, जानें इसकी वजह
CRPF Admit card: असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती एग्जाम के आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, 28 फरवरी को है परीक्षा