Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. INI CET July 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

INI CET July 2024 के लिए आवेदन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

INI CET July 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स की तरफ से इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जुलाई 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 19, 2024 12:16 IST, Updated : Mar 19, 2024 12:25 IST
सांकेतिक फोटो
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

INI CET July 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जुलाई 2024 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए उम्मीदवार 12 अप्रैल तक अप्लाई कर सकेंगे, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन कर दें। 

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • उम्मीदवार के पास क्रमशः राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी, एमएस, डीएम 6 साल, एमसीएच 6 साल और एमडीएस पाठ्यक्रमों के लिए बीडीएस डिग्री के लिए एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए और पूरी होनी चाहिए। सभी आईएनआई के लिए 31 जुलाई 2024 को या उससे पहले 12 महीने की अनिवार्य घूर्णन इंटर्नशिप या व्यावहारिक प्रशिक्षण की आवश्यक अवधि।
  • एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 50% अंक प्राप्त होने चाहिए, जबकि ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- aiimsexams.ac.in/

कब है परीक्षा

आईएनआई सीईटी 2024 को 19 मई को आयोजित की जाएगी। 

क्यों होती है ये परीक्षा 

इस परीक्षा प एमडी, एमएस, एमसीएच (6-वर्ष) या डीएम 6-वर्ष सहित पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए , एम्स नई दिल्ली और अन्य एम्स, जिपमर पुडुचेरी, एनआईएमएचएएनएस बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर में एमडीएस कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जुलाई 2024 सत्र के लिए चंडीगढ़ और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम में एमडीएस प्रवेश के लिए आयोजत किया जाता है।

ये भी पढ़ें- यूपी में MBBS की कितनी सीटे हैं?

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement