ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) आज, 1 मई कोइंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस-कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट या INI CET के जुलाई 2023 संस्करण के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, जारी होने के बाद वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से INI CET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान दें कि परीक्षा 7 मई को आयोजित होने वाली है।
परीक्षा से संबंधित गतिविधियों के लिए अस्थायी कार्यक्रम के मुताबिक, INI CET जुलाई के रिजल्ट 13 मई को घोषित किए जाएंगे। काउंसलिंग की तारीखें बाद में शेयर की जाएंगी। बता दें कि INI CET मेडिकल एजुकेशन के लिए नेशनल इंपॉर्टेंस के संस्थानों (INIs) में पोस्टग्रेजुएट कोर्सों [MD, MS, DM (6 वर्ष), MCh (6 वर्ष) और MDS] में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है।
AIIMS INI CET admit card: ऐसे करें डाउनलोड
यहां INI CET जुलाई 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण दिए गए हैं
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक ढूंढें और खोलें।
फिर अपनी क्रेडेंशियल डालें और लॉगिन करें।
अब INI CET एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
ध्यान दें कि परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार एम्स-नई दिल्ली और सभी नए एम्स संस्थानों, जिपमर-पुडुचेरी, निम्हान्स बेंगलुरु, पीजीआईएमईआर-चंडीगढ़ और एससीटीआईएमएसटी-त्रिवेंद्रम में एक सीट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
ये है देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, यहां एक प्लेटफॉर्म दूसरे प्लेटफॉर्म से है 2 किलोमीटर दूर
इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी में करना चाहते हैं सरकारी नौकरी! नहीं देना पड़ेगा एग्जाम; पढ़ें डिटेल