Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. IIT JAM 2021 के लिए रजि​स्ट्रेशन आज से शुरू, घोषित हुई परीक्षा की तारीख

IIT JAM 2021 के लिए रजि​स्ट्रेशन आज से शुरू, घोषित हुई परीक्षा की तारीख

IIT JAM 2021 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि आईआईटी की ज्वाइंट JAM परीक्षा के कार्यक्रम की घो​षणा कर दी गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 10, 2020 10:02 IST
IIT JAM 2021
IIT JAM 2021

IIT JAM 2021 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि आईआईटी की ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (JAM) परीक्षा के कार्यक्रम की घो​षणा कर दी गई  है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज 10 सितंबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार  IIT JAM 2021 परीक्षा के लिए 15 अक्टूबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। IIT JAM 2021 परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। 

उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर IISc बैंगलोर और IIT में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा संबंधी सभी जानकारी JAM 2021 पोर्टल पर jam.iisc.ac.in उपलब्ध है। यहां पर छात्र IIT JAM 2021 परीक्षा की योग्यता शर्तों, प्रवेश प्रक्रिया, आवेदन तिथि, एडमिट कार्ड और परीक्षा परिणाम सहित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। 

IIT JAM 2021

Image Source : FILE
IIT JAM 2021

IIT JAM 2021 परीक्षा के लिए आवेदन का तरीका 

  • स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जाएं
  • स्टेप 2-  “JAM Online Application Processing System” पर क्लिक करें
  • स्टेप 3-  मांगी गई जानकारी भरें
  • स्टेप 4-  अब सबमिट करें
  • स्टेप 5- प्रिंटआउट ले लीजिए

बता दें कि IIT JAM एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा हर साल IISc बैंगलोर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा उन उम्मीदवारों द्वारा दी जाती है जो देश भर में IISc बैंगलोर और IIT में एमएससी कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement