Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. IIM CAT 2020: एप्लीकेशन में सुधार के लिए खुली एडिट विंडो, जानिए कैसे उठाएं फायदा

IIM CAT 2020: एप्लीकेशन में सुधार के लिए खुली एडिट विंडो, जानिए कैसे उठाएं फायदा

छात्र आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 28, 2020 9:42 IST
IIM Cat application form Edit Window Open for two days- India TV Hindi
IIM Cat application form Edit Window Open for two days

IIM CAT 2020: देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंध संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) सहित टॉप बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह खबर जरूरी है। यदि वे अपने फार्म में कोई भी बदलाव करना चाहते हैं या भूल सुधार करना चाहते हैं, तो उनके लिए एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो खुल गई है। यह एडिट विंडो 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। छात्र आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं।

बता दें कि कि इस साल, IIM- इंदौर  की ओर से परीक्षा का आयोजन हो रहा है। परीक्षा 29 नवंबर को होगी। आईआईएम कैट 2020 के परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ सीमित फील्ड को ही एडिट कर सकते हैं। उम्मीदवार केवल अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और टेस्ट सिटी वाले कॉलम में बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप अपना एक्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं तो यह आपके लिए आखिरी मौका हो सकता है। IIM-CAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 सितंबर को समाप्त हो चुकी है। 

IIM-CAT 2020 application form: जानें- कैसे भरें फॉर्म

  • स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • स्टेप 2-  ID और पासवर्ड भरें।
  • स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।
  • स्टेप 4- अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म दिखने लगेगा।
  • स्टेप 5-  अब 'edit option' पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6-  अपनी सुविधा अनुसार फॉर्म में बदलाव करें।

कैट 2020 परीक्षा इस साल इस साल 29 नवंबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा के शहर, प्रवेश समय और अन्य विवरणों के साथ प्रवेश पत्र 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। इस साल IIM- इंदौर परीक्षा आयोजित कर रहा है। लगभग 156 शहरों में फैले परीक्षण केंद्रों में कैट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CAT 2020 परीक्षा को तीन वर्गों में विभाजित किया जाएगा - मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ, डेटा व्याख्या और तार्किक तर्क, मात्रात्मक क्षमता। परीक्षा के आयोजन का समय घटाकर 120 मिनट कर दिया गया है। प्रत्येक अनुभाग में सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को ठीक 40 मिनट आवंटित किए जाएंगे। आधिकारिक प्रारूप के अनुसार, परीक्षा के प्रारूप को समझने के लिए ट्यूटोरियल अक्टूबर से कैट की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement