
ICSI CSEET May 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) मई 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इसके लिए पंजीकरण विंडो 15 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
ICSI CSEET May 2025: कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार CSEET मई 2025 परीक्षा के लिए लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मदीवार होमपेज पर मौजूद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक नई विंडो खुलेगी।
अब उम्मीदवार खुद को पहले रजिस्टर करें और इसके बाद आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर एक प्रिंटआउट ले लें।
ICSI CSEET May 2025: रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- उम्मीदवार की तस्वीर
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)
- 10+2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/हॉल टिकट (यदि उपस्थित हो रहे हैं)
- 10+2 पास प्रमाण पत्र/मार्कशीट
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण
ICSI CSEET May 2025: क्या है आवेदन शुल्क?
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 2000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
ICSI CSEET May 2025: कौन है अप्लाई करने के लिए एलिजिबिल?
जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा पूरी कर ली है या वर्तमान में हैं, वे आवेदन के पात्र हैं। साथ ही स्नातक छात्र भी सीएसईईटी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
ICSI CSEET May 2025: कब होगी परीक्षा?
इस परीक्षा का आयोजन 3 मई 2025 को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कितनी पढ़ी लिखी हैं भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना?
Pariksha Pe Charcha 2025 को लेकर CBSE ने जारी किया नोटिस, MCQ प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; पढ़ें डिटल