Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. ICSI CS June 2025 परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें कंप्लीट शेड्यूल

ICSI CS June 2025 परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें कंप्लीट शेड्यूल

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की तरफ से जून 2025 के लिए कंपनी सचिव (CS) कार्यकारी और CS प्रोफेशनल परीक्षा की तरीखों को घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे खबर में डिटेल्ड शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 31, 2024 16:01 IST, Updated : Dec 31, 2024 16:01 IST
आईसीएसआई सीएस जून 2025 परीक्षा तारीखें
Image Source : PEXELS आईसीएसआई सीएस जून 2025 परीक्षा तारीखें घोषित

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने जून 2025 के लिए कंपनी सचिव (CS) कार्यकारी और CS प्रोफेशनल परीक्षाओं की परीक्षा के टाइम टेबल को जारी कर दिया है। परीक्षा तिथियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर एग्जाम डेट्स को चेक कर सकते हैं। जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षाएं 1 जून से शुरू होगी जो 10 जून 2025 तक चलेगी। परीक्षा को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से 9.15 बजे तक प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। 

तारीख  कार्यकारी कार्यक्रम (पाठ्यक्रम – 2022) प्रोफेशनल कार्यक्रम (पाठ्यक्रम – 2017) प्रोफेशनल कार्यक्रम (पाठ्यक्रम – 2022)
1 जून  न्यायशास्त्र, व्याख्या और सामान्य कानून (समूह-1) शासन, जोखिम प्रबंधन, अनुपालन और नैतिकता (मॉड्यूल - I) पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) - सिद्धांत और अभ्यास (समूह-1)
2 जून पूंजी बाजार और प्रतिभूति कानून (समूह-2) सचिवीय लेखा परीक्षा, अनुपालन प्रबंधन और उचित परिश्रम (मॉड्यूल-II) रणनीतिक प्रबंधन और कॉर्पोरेट वित्त (समूह-2)
3 जून कंपनी कानून और प्रैक्टिस (ग्रुप-1)

कॉर्पोरेट फंडिंग और स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग

(मॉड्यूल-III)

ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग और उपस्थिति (ग्रुप-1)
4 जून आर्थिक, वाणिज्यिक और बौद्धिक संपदा कानून (समूह-2) उन्नत कर कानून (मॉड्यूल-I) कॉर्पोरेट पुनर्गठन, मूल्यांकन और दिवालियापन (समूह-2)
5 जून व्यवसाय, औद्योगिक और श्रम कानूनों की स्थापना (समूह-1) कॉर्पोरेट पुनर्गठन, दिवालियापन, परिसमापन और समापन (मॉड्यूल-II) अनुपालन प्रबंधन, लेखा परीक्षा और उचित परिश्रम (समूह-1)
6 जून कर कानून और अभ्यास (समूह-2) बहुविषयक केस स्टडीज [ओपन बुक परीक्षा] (मॉड्यूल - III)

ऐच्छिक 2 (नीचे दिए गए 5 विषयों में से एक) [ओपन बुक परीक्षा] (समूह-2)

मध्यस्थता, मध्यस्थता और सुलह

-वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और कॉर्पोरेट कर योजना

-श्रम कानून और अभ्यास

-बैंकिंग और बीमा - कानून और अभ्यास

-दिवालियापन और दिवालियापन - कानून और अभ्यास

7 जून कोई परीक्षा नहीं कोई परीक्षा नहीं कोई परीक्षा नहीं
8 जून कॉर्पोरेट अकाउंटिंग और वित्तीय प्रबंधन (ग्रुप-1) ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग और उपस्थिति (मॉड्यूल - I)

ऐच्छिक 1 (नीचे दिए गए 4 विषयों में से एक) [ओपन बुक परीक्षा] (समूह-1)

-सीएसआर और सामाजिक शासन

-आंतरिक और फोरेंसिक ऑडिट

-बौद्धिक संपदा अधिकार - कानून और अभ्यास

-कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डेटा विश्लेषण और साइबर

सुरक्षा - कानून और अभ्यास

9 जून         - कॉर्पोरेट विवादों का समाधान, गैर-अनुपालन और उपचार (मॉड्यूल - II)          -
10 जून        -

नीचे दिए गए 5 विषयों में से 1 वैकल्पिक विषय [ओपन बुक परीक्षा] (मॉड्यूल - III)

(i) बैंकिंग - कानून और अभ्यास

(ii) बीमा - कानून और अभ्यास
(iii) बौद्धिक संपदा अधिकार - कानून और अभ्यास
(iv) श्रम कानून और अभ्यास
(v) दिवालियापन - कानून और अभ्यास

            -

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement