Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. ICSE,ICE बोर्ड ने फाइनल एग्जाम के लिए जारी की डेटशीट, यहां चेक करें पूरा टाइमटेबल

ICSE,ICE बोर्ड ने फाइनल एग्जाम के लिए जारी की डेटशीट, यहां चेक करें पूरा टाइमटेबल

ICSE ICE बोर्ड के फाइनल एग्जाम के लिए डेटशीट आज जारी कर दी गई है। ऐसे में वे छात्र जो इस बार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 25, 2024 21:22 IST, Updated : Nov 25, 2024 21:22 IST
ICSE ICE board Date Sheet
Image Source : FILE PHOTO ICSE ICE board Date Sheet

ICSE,ICE बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, सीआईएससीई ने सोमवार, 25 नवंबर, 2024 को आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के लिए डेट शीट जारी कर दी है। जो छात्र इस बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले वे आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

कब शुरू होंगी परीक्षाएं?

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 या आईसीएसई बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च, 2025 तक चलेंगी। ICSE Class 10th Date Sheet

Image Source : ICSE
Class 10th Date Sheet

वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होंगी और 5 अप्रैल, 2025 को समाप्त होंगी। ICSE Class 12th Date Sheet

Image Source : ICSE
ICSE Class 12th Date Sheet

नोटिस में बताए गाइडलाइन

बोर्ड ने आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि आईसीएसई और आईएससी दोनों के परिणाम मई 2025 में घोषित किए जाएंगे। इसने परीक्षा के दिन निर्देश, उम्मीदवारों को निर्देश, परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग, उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच आदि से संबंधित अन्य विवरण भी साझा किए।

पिछले साल कब शुरू हुए थे एग्जाम

पिछले साल CISCE ने ICSE और ISC बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट 8 दिसंबर, 2023 को जारी की थी। कक्षा 10 या ICSE बोर्ड परीक्षा 2024 21 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी। इसी तरह ISC या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थी। इसके अलावा, दोनों परीक्षाओं के परिणाम 6 मई, 2024 को जारी किए गए, जिसमें कुल 2,42 328 उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की और 98,088 ने कक्षा 12 पास की।

ICSE, ISC exam date sheet 2025: ऐसे करें डाउनलोड

कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएँ

फिर होमपेज पर आवश्यकतानुसार कक्षा 10 या 12 की डेट शीट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद ICSE, ISC डेट शीट 2025 स्क्रीन पर दिखेगी।
फिर डेट शीट डाउनलोड करें
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए, CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement