ICSE Board Exam: आईसीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इधर ध्यान दें। काउंसिल फॉर द इंडिया स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से कल यानी 21 फरवरी 2024 को आईसीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू करेगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल शामिल होने वाले स्टूडेंट्स जारी किए गए निर्देशों की नीचे खबर में चेक कर सकते हैं।
जरूरी इंस्ट्रक्शंस
- अभ्यर्थियों को विषय की परीक्षा की स्थिति के लिए निर्धारित समय से पांच मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा।
- पेपर लिखने के लिए डेटशीट में दर्शाए गए समय के अलावा, प्रश्नों को पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय आवंटित किया जाता है।
- अभ्यर्थियों को आंसर लिखने के लिए काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन या फाउंटेन पेन का उपयोग करने की अनुमति है। पेंसिल का उपयोग केवल रेखाचित्रों के लिए किया जा सकता है। परीक्षार्थी को आवश्यक विषयों के लिए गणितीय और ड्राइंग उपकरण और रंगीन पेंसिल ले जानी चाहिए।
- परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें, प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
एक ही पाली में होगी परीक्षा
बता दें कि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी- सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम में पूछे गए इन दस सवालों के जानें सही जवाब