Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. ICAR पीजी व पीएचडी के लिए एग्जाम डेट हुए जारी, यहां देखें तारीख

ICAR पीजी व पीएचडी के लिए एग्जाम डेट हुए जारी, यहां देखें तारीख

ICAR पीजी व पीएचडी के लिए एग्जाम डेट जारी हो गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट व अन्य डिटेल देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 21, 2023 18:40 IST
ICAR PG PhD exam date- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY ICAR PG PhD exam date

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ICAR एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एंट्रेंस एग्जाम डेट [AIEEA (PG) & AICE-JRF/SRF(Ph.D)]-2023 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वो विस्तृत कार्यक्रम nta.ac.in, icar.nta.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, देश भर के 89 शहरों में परीक्षा लगभग 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी।  उम्मीदवार आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट - icar.nta.nic.in पर नियत समय में सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड की जांच कर सकेंगे।

ICAR PG PhD exam date 2023: कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

उम्मीद है कि आईसीएआर पीजी पीएचडी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। टेस्टिंग एजेंसी एडमिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम, समय और अन्य डिटेल के बारे में जानकारी साझा करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए एनटीए और आईसीएआर की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अपना रोल नंबर, नाम, विषय, जन्म तिथि, लिंग, परीक्षा केंद्र, नाम, शहर और श्रेणी आदि की जांच कर सकेंगे। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार NTA हेल्प डेस्क को 011-40759000/011- 6922770 पर कॉल कर सकते हैं या NTA को icar@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

ICAR PG PhD एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?

बता दें कि ICAR AIEEA 2023 परीक्षा 2 घंटे की होगी। पेपर में 120 मल्टीपल च्वाइस ऑब्जेटिव टाइप के प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में चार विकल्प होंगे। प्रत्येक सही उत्तर वाले प्रश्न के लिए 4 अंक दिए गए, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर वाले के लिए 1 अंक काटा जाएगा। वहीं जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जाएगा उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement