Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के एग्जाम डेट हुए रीशेड्यूल, यहां देखें नोटिस

ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के एग्जाम डेट हुए रीशेड्यूल, यहां देखें नोटिस

ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा देने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है। ICAI सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा तारीख बदल दी गई है। यहां आप बदली गई तारीख देख सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2023 18:56 IST
ICAI CA Foundation December 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE ICAI CA Foundation December 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 के लिए परीक्षा तारीखों को रीशेड्यूल कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर संशोधित तारीखों को देख सकते हैं। नोटिस के मुताबिक, सीए फाउंडेशन परीक्षा अब 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 के बजाय 31 दिसंबर, 2, 4 और 6 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।

क्या कहा गया नोटिस में?

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, “अंतिम, इंटरमीडिएट, फाउंडेशन और पीक्यूसी कोर्सों के लिए नवंबर/दिसंबर 2023 परीक्षाओं के कार्यक्रम के साथ संस्थान की घोषणा संख्या 13-सीए (EXMAS)/नवंबर-दिसंबर/2023 दिनांक 05 जुलाई 2023 की निरंतरता में है।  गौरतलब है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण सीए फाउंडेशन परीक्षाएं अब 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 के स्थान पर 31 दिसंबर 2023, 2, 4 और 6 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि महत्वपूर्ण घोषणा संख्या 13-सीए (परीक्षा)/नवंबर-दिसंबर/2023 दिनांक 5 जुलाई, 2023 के माध्यम से घोषित अन्य डिटेल अपरिवर्तित रहेंगे। 1 से 17 नवंबर, 2023 तक निर्धारित इंटरमीडिएट, फाइनल और पीक्यूसी परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा।

यहां देखें बदली गई तारीख

इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4, 6 और 8 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी और ग्रुप II की परीक्षा 10, 13, 15 और 17 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। अंतिम कोर्स ग्रुप I की परीक्षा 1 , 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी और ग्रुप II का आयोजन 9, 11, 14 और 16 नवंबर, 2023 को किया जाएगा।

इंटरनेशनल टैक्सेशन-असेसमेंट एग्जाम 9 और 11 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी और मॉड्यूल I से IV के लिए बीमा और जोखिम प्रबंधन तकनीकी परीक्षा 9, 11, 14 और 16 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जांच कर सकते हैं आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

G20 Summit: बना लीजिए घूमने का प्लान, इन तारीखों को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस 

एमबीबीएस के बाद अब BTech की पढ़ाई होगी हिंदी में, एसएससी को लेकर केंद्र लिया बड़ा फैसला

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement