Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. IBPS SO Mains 2025 के रिजल्ट जारी, कैसे करना है स्कोरकार्ड डाउनलोड; अब आगे क्या होगी प्रक्रिया?

IBPS SO Mains 2025 के रिजल्ट जारी, कैसे करना है स्कोरकार्ड डाउनलोड; अब आगे क्या होगी प्रक्रिया?

आईबीपीएस ने एसओ मेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर लें।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Mar 21, 2025 14:01 IST, Updated : Mar 21, 2025 14:01 IST
IBPS
Image Source : FILE PHOTO प्रतिकात्मक फोटो

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने एसओ मेंस एग्जाम के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार इस भर्ती की मेंस परीक्षा में शामिल हए थे वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम (CRP SPL-XIV) 14 दिसंबर 2024 को आयोजित हुए थे।

जानकारी दे दें कि आईबीपीएस एसओ मेन्स 2025 स्कोरकार्ड 31 मार्च 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके आईबीपीएस एसओ मेन 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करना है स्कोरकार्ड डाउनलोड?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in. पर जाएं।
  • फिर 'IBPS SO Main 2025 scorecards' पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉगिन करें।
  • इसके बाद IBPS SO Main 2025 scorecard आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
  • अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर रख लें।

अब आगे क्या होगी प्रक्रिया?

जो उम्मीदवार इस मेंस परीक्षा में पास हो गए हैं वे अब इस भर्ती के लिए इंटरव्यू की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा, जिसके लिए भी तारीख तय नहीं की गई है, ये इंटरव्यू संबंधित बैंक के नोडल ब्रांच में आयोजित की जाएगी।

इंटरव्यू सेलेक्ट किए गए कुछ सेंटर्स पर ही आयोजित की जाएगी, शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जल्द ही कॉल लेटर जारी किया जाएगा, उसमें सेंटर का पता, इंटरव्यू का समय और तारीख लिखा रहेगा।

जानकारी दे दें कि इंटरव्यू कुल 100 नंबरों का रहेगा और इसे पास करने के लिए यानी क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत (SC/ST/OBC/PwBD उम्मीदवारों के लिए 35% ) है। बता दें कि क्वालीफाई न पाने वाले उम्मीदवार का इंटरव्यू नंबर नहीं बताया जाएगा। इंटरव्यू पास करने के बाद उम्मीदवार को अपॉइंमेंट लेटर सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें:

बढ़ा दी गई केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका और कक्षा 1 एडमिशन के लिए अंतिम तिथि, यहां जानें नई डेट

बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब आएंगे? यहां जानें

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement