NEET UG Exam: नीट के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज यानी 15 अप्रैल को नीट यूजी (NEET UG 2023) के लिए दोबारा खुली रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी। वे उम्मीदवार जो अभी तक किसी कारणवश इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकें हैं वो आज ही आवेदन कर दें, क्योंकि इसके बाद एनटीए आपको रजिस्ट्रेशन करने का मौका नहीं देगी। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
जानकारी दे दें कि नीट के छात्रों की मांग पर नीट यूजी में रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा विंडो खोला था। ये 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक थी। बता दें कि एनटीए के मुताबिक नीट यूजी की परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएदी। इस एंट्रेंस एग्जाम में आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।
NEET UG Registration: ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर मौजूद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अंत में पेज को डाउनलोड कर एक प्रिंट निकाल लें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को जानकारी दे दें कि इस बार नीट के लिए आवेदन शुल्क बढ़ गई है। ऐसे में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1700 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, EWS/OBC-NCL कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1600 रुपये हैं, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 900 रुपये है। इसके अलावा, भारत के बाहर के सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹9,500 है।