HPBOSE 10th, 12th Date Sheet: हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा की तारीखों में संशोधन किया है। बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रिवाइज्ड डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर इन संशोधित डेटशीट या टाइमटेबल को देख सकते हैं।
रिवाइज्ड डेटशीट
संशोधित डेट शीट के अनुसार, एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 18 मार्च 2024 को समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च 2024 को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह की पाली में आयोजित की जाएंगी, जिनकी टाइमिंग सुबह 8:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक रहेगी।
जानकारी दे दें कि 12वीं के रेगुलर और राज्य ओपन स्कूल (एसओएस) दोनों तरह के उम्मीदवारों के लिए ये परीक्षाएं बिजनेस स्टडीज के पेपर से शुरू होंगी और वित्तीय साक्षरता विषय के साथ समाप्त होंगी।
कैसे करेंगे डाउनलोड
- हिमाचल प्रदेश 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर स्टूडेंट्स कॉर्नर में Datesheet के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको जिस भी कक्षा की डेट शीट डाउनलोड करनी है उस लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद टाइम टेबल स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- आखिरी में आप डेटशीट को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
10वीं की डेटशीट के लिए डायरेक्ट लिंक-
12वीं की डेटशीट के लिए डायरेक्ट लिंक-
ये भी पढ़ें- Fact Check: लॉकअप में युवकों को पीट रही पुलिस का वायरल वीडियो मीरा रोड हिंसा का नहीं, जानें क्या है सच्चाई