Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. नीट परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे होगी? शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

नीट परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे होगी? शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोर्ड परीक्षाओं और एंट्रेंस परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों को संबोधित किया. लाइव सेशन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख और सिलेबस पर फैसला बाद में लिया जाएगा

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 10, 2020 12:01 IST
How will the NEET exam be offline or offline? Education...
Image Source : GOOGLE How will the NEET exam be offline or offline? Education Minister gave this answer

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बोर्ड परीक्षाओं और एंट्रेंस परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों को संबोधित किया. लाइव सेशन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख और सिलेबस पर फैसला बाद में लिया जाएगा निशंक ने अपने लाइव में बताया कि छात्रों पर भार कम करने के लिए सीबीएसई ने 30 फीसदी तक सिलेबस को कम कर दिया है। उन्होंने ये भी बताया कि सीबीएसई ने इवैलुएशन (मूल्यांकन) सिस्टम से 'फेल' शब्द को हटा दिया है।

लाइव सेशन में शिक्षा मंत्री से एक छात्र ने सवाल किया नीट परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे होगी? इस प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, नीट अभी तक तो ऑफलाइन  हुई है। आगे ये परीक्षा ऑनलाइन होगी या नहीं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि कितने छात्रों से ये सुझाव आता है और इसके आयोजित किए जाने को लेकर क्या विकल्प निकलता है। अगर नीट को ऑनलाइन कराने पर ज्यादा सुझाव आते हैं तो हम इस विचार करेंगे।' छात्रों को निराश नहीं किया जाएगा. 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement