शिमला। कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं इसी बीच हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही है. कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के बच्चों को प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है। आदेश के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। 10वीं और 12वीं को छोड़ बाकी क्लास के बच्चे होंगे प्रमोट।
इस बार कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने जा रही इन परीक्षाओं में समाजिक दूरी का पाल करने के लिए बोर्ड ने 2137 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा 13 अप्रैल से सुबह-शाम दोनों शिफ्ट में होंगी। कोरोना पॉजिटिव छात्र एक महीने के बाद परीक्षा दे पाएंगे। वहीं यूजी की परीक्षाएं 17 अप्रैल से आयोजित होनी है।