Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. खुल गए हरियाणा TET के लिए करेक्शन विंडो, जानें क्या-क्या कर सकते हैं आवेदन में बदलाव

खुल गए हरियाणा TET के लिए करेक्शन विंडो, जानें क्या-क्या कर सकते हैं आवेदन में बदलाव

HTET 2024 के लिए आज करेक्शन विंडो खोल दिए गए हैं। ऐसे में वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 16, 2024 17:24 IST, Updated : Nov 16, 2024 17:24 IST
HTET 2024
Image Source : FREEPIK HTET 2024

हरियाणा के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने HTET 2024 के लिए आज यानी 16 नवंबर से करेक्शन विंडो खोल दी है। जो उम्मीदवार हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के आवेदन फॉर्म में कुछ सुधार करना चाहते हैं वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in.पर जाकर सुधार कर सकते हैं। बता दें कि करेक्शन विंडो कल यानी 17 नवंबर 2024 के दिन बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों के पास समय कम है।

कब होंगे एग्जाम?

एचटीईटी परीक्षा 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लेवल III की परीक्षा 7 दिसंबर को शाम की पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी, लेवल II की परीक्षा 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और लेवल I की परीक्षा 8 दिसंबर को शाम के सत्र में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।

बोर्ड ने HTET 2024 के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर हाई-सिक्योरिटी कैमरे और जैमर लगाने जैसे सख्त कदम उठाए हैं। साथ ही प्रश्नपत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फ़ान्यूमेरिक और अन्य का फॉर्मूला भी अपनाया जाएगा।

आवेदन में क्या-क्या बदल सकते हैं?

उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि (डीओबी), ईमेल पता, लिंग और आधार संख्या, को केवल ऑनलाइन ही संपादित या परिवर्तित कर सकते हैं।

Direct Link

HTET 2024: कैसे कर सकते हैं करेक्शन

  • पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध हरियाणा टीईटी सुधार विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल डालें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • अब आवेदन पत्र में बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, पेज डाउनलोड करें।
  • अंत में आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें:

झांसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कितनी है फीस?
भारतीय छात्रों को ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन से रोका जा रहा, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement