भिवानी: सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय) परीक्षा अगस्त-2021 के लिए परीक्षार्थी अपना आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर 24 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो(डॉ) जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थी जिनका अन्तिम अवसर मार्च-2021 था या वे किसी कारणवश निर्धारित तिथियों में ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाए थे तथा जिन्होंने आईटीआई से परीक्षा उत्तीर्ण की है वे हिन्दी/अंग्रेजी अतिरिक्त विषय की परीक्षा एवं ऐसे छात्र/छात्राएं जो अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे छात्र/छात्राओं को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत परीक्षा देने का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे परीक्षार्थी सामान्य शुल्क 750 रुपए व 1000 रुपए अतिरिक्त शुल्क कुल 1750 रुपए के साथ 24 जुलाई से 30 जुलाई, 2021 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी परीक्षा अगस्त-2021 के लिए अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 1000 रुपए शुल्क व 1000 रुपए जुर्माना शुल्क सहित तथा जो परीक्षार्थी रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी के लिए आवेदन करना चाहते है वे 900 रुपए शुल्क व 1000 रुपए जुर्माना सहित आवेदन कर सकते है। उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी के लिए रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं वे 1050 रुपए शुल्क व 1000 रुपए जुर्माना शुल्क सहित बोर्ड की वेबसाइट पर निर्धारित तिथियों में आवेदन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जिन द्वारा आई0टी0आई0 से परीक्षा उत्तीर्ण की है वे हिन्दी/अंग्रेजी अतिरिक्त विषय की परीक्षा देना चाहते हैं, वे भी निर्धारित तिथियों में आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी रि-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय में प्रायोगिक विषय की परीक्षा देना चाहते है उन्हें 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।उन्होंने आगे बताया कि डीएलएड, सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 16 अगस्त, 2021 से संचालित होगी।