Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Haryana Board: 10वीं और 12वीं के स्पेशल एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू है परीक्षा

Haryana Board: 10वीं और 12वीं के स्पेशल एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू है परीक्षा

Haryana Board Special Exam 2023 Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 17, 2023 12:10 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

Haryana Board Special Exam 2023 Date Sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है। बीएसईएच(BSEH) 24 अप्रैल से 1 मई के बीच माध्यमिक (कक्षा 10) विशेष परीक्षा आयोजित करेगा, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12) विशेष परीक्षा 24 अप्रैल से 2 मई 2023 तक आयोजित की जाएगी। 

बीएसईएच विशेष परीक्षा 2023 की डेटशीट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षाओं को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयाजित किया जाएगी। बोर्ड ने उम्मीदवारों को नक्शों के लिए अपनी लॉग बुक, त्रिकोणमिति टेबल और स्टेंसिल लाने को कहा है। स्टूडेंट्स को केवल विज्ञान विषयों में रंगीन पेंसिल का उपयोग करने की अनुमति है। बता दें कि विशेष परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की आवेदन विंडो तीन से सात अप्रैल, 2023 के बीच एक्टिव की गई थी और स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 5,000 रुपये का भुगतान करना था। कैंडिडेटट्स नीचे दिए गए स्टे्प्स को फॉलो करके डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर 'विशेष परीक्षा अप्रैल-2023 डेट शीट: - Sec./Sr.Sec' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब हरियाणा बोर्ड डेट शीट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब उम्मीदवार हरियाणा विशेष परीक्षा 2023 की तारीखों की जांच कर सकते हैं।
  • आखिरी में डेट शीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

ये भी पढ़ें- KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

EPFO सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement