Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. Guwahati News: सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा के दौरान गुवाहाटी में रोकी गई इंटरनेट सेवा, फेल होने पर उम्मीदवारों की फीस होगी वापस

Guwahati News: सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा के दौरान गुवाहाटी में रोकी गई इंटरनेट सेवा, फेल होने पर उम्मीदवारों की फीस होगी वापस

Guwahati News: मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘‘हमने उन उम्मीदवारों से ली गई परीक्षा फीस वापस करने का फैसला किया है जो इसे पास नहीं कर पाएंगे। शुल्क उन बैंक खातों में जमा किया जाएगा जिनसे भुगतान किया गया था।’’

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Aug 29, 2022 7:30 IST, Updated : Aug 29, 2022 7:30 IST
representative image
Image Source : FILE PHOTO representative image

Highlights

  • मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा का बड़ा ऐलान
  • भर्ती परीक्षा में फेल होने पर उम्मीदवारों के पैसे होंगे वापस: CM
  • गड़बड़ी से बचने के लिए परीक्षा के दौरान रोकी गई इंटरनेट सेवा

Guwahati News: असम में सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए इस महीने दूसरी बार, रविवार को चार घंटे के लिए 27 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गयी। परीक्षा संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असफल उम्मीदवारों की फीस उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी। गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा निलंबित करने के आदेश के विरुद्ध दायर रिट याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने यह निर्णय किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जिन 27 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई, वहां धारा 144 लागू की गई थी ।

30 हजार पदों पर भर्ती

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में तृतीय और चतुर्थ समूहों के लगभग 30 हजार पदों के लिए 14.30 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है। चतुर्थ समूह के लिए परीक्षा 21 अगस्त को आयोजित की गई थी और तृतीय समूह के बाकी पदों के लिए परीक्षा 11 सितंबर को होगी। सभी परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (एसईबीए) द्वारा आयोजित की जा रही हैं। गृह और राजनीतिक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पिछले सप्ताह 26 जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई थीं। इस बार बरपेटा को सूची में जोड़ा गया है।’’ 

फेल होने पर उम्मीदवारों के फीस वापस होंगे

एक कार्यक्रम से इतर शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने उन उम्मीदवारों से ली गई परीक्षा फीस वापस करने का फैसला किया है जो इसे पास नहीं कर पाएंगे। शुल्क उन बैंक खातों में जमा किया जाएगा जिनसे भुगतान किया गया था।’’ मुख्यमंत्री ने 17 अगस्त को कहा था कि परीक्षा की अवधि के दौरान मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी धांधली से बचा जा सके। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement