Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. गुजरात सरकार ने स्थगित की कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षा, अब ये हैं नई तारीखें

गुजरात सरकार ने स्थगित की कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षा, अब ये हैं नई तारीखें

गुजरात सरकार ने कहा कि पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देने और कक्षा 10 और 12 के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Edited by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: December 23, 2021 7:48 IST
गुजरात सरकार ने...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO गुजरात सरकार ने स्थगित की कक्षा 9 से 12 तक की परीक्षा, अब ये हैं नई तारीखें

Highlights

  • सिलेबस पूरा करने और तैयारी के लिए दिया है ज्यादा समय
  • 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 14 अप्रैल के बजाय 14 से 30 मार्च तक

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने बुधवार को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा अनुमोदित स्कूलों के छात्रों के लिए होने वाली कक्षा 9 से 12 की प्रारंभिक परीक्षा, कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा, व्यावहारिक परीक्षा और कक्षा 9 और 11 की वार्षिक परीक्षा एक पखवाड़े तक स्थगित कर दी है। राज्य सरकार ने कहा कि पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देने और कक्षा 10 और 12 के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

नए शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 9 से 12 की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 27 जनवरी से 4 फरवरी के बजाय 10 से 18 फरवरी होगी। इसी तरह कक्षा 9 के लिए 'प्रखरता शोध' परीक्षा की तिथि 22 फरवरी होगी। स्कूल स्तर पर 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि 9 से 11 फरवरी के स्थान पर 24 से 26 फरवरी तक होगी। कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम की प्रायोगिक परीक्षा 14 से 23 फरवरी के बजाय 2 मार्च से 12 मार्च तक होगी।

इसी तरह कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 14 अप्रैल के बजाय 14 से 30 मार्च तक होगी। कक्षा 9 से 11 की वार्षिक परीक्षा 11 से 21 के बजाय 21 से 30 अप्रैल तक होगी।

ग्रीष्म अवकाश 2 मई से 5 जून के बजाय 9 मई से 12 जून तक रहेगा। अगला शैक्षणिक वर्ष 2022-23 6 जून के बजाय 13 जून से शुरू होगा।

(इनपुट-एजेंसी)

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement