FMGE June 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की तरफ से फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2023 की परीक्षा के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को आज यानी 20 जून 2023 को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवार ने FMGE जून 2023 परीक्षा के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
कैंडिडेट्स अपने आवेदन में सुधार 23 जून से करेक्शन विंडो खुलने के बाद कर पाएंगे। शेड्यूल के मुताबिक करेक्शन विंडो खुलने के बाद जो कैंडिडेट्स अपने आवेदन में सुधार करना चाहें वे 26 जून तक कर सकेंगे। बोर्ड 7 से 10 जुलाई 2023 के बीच फोटोग्राफ और हस्ताक्षर इमेजेस को सुधारने के लिए अंतिम एडिट विंडो खोलेगा। बता दें कि FMGE परीक्षा को 30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड NBE द्वारा 25 जुलाई, 2023 को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं।
- 'एग्जामिनेशन' सेक्शन में जाएं और स्क्रीनिंग टेस्ट के तहत 'एफएमजीई एग्जामिनेशन' टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आगे बढ़ें।
- अपने लॉगिन क्रेडेंशियल उत्पन्न करें और निर्देशानुसार आवेदन पत्र भरें।
- निर्देशानुसार निर्धारित दस्तावेज और अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान अपलोड करें।
- अपना परीक्षण शहर चुनें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एफएमजीई आवेदन पत्र में दर्ज विवरण की समीक्षा करें और इसे जमा करें।
- पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।